आंखों की बिलनी या गुहेरी को ठीक करने के लिए अपनाएं ये उपाय
आंखों में बिलनी या गुहेरी का होना आंखों के लिए बड़ी समस्या हैं जब आंखों की तेल ग्रंथियां या रोम कूप मृत त्वचा या धूल-गंदगी की वजह बंद हो जाते हैं, तो बैक्टीरिया उसमें भीतर फंसे रह जाते हैं और यह संक्रमण की वजह बन जाता है और इस संक्रमित ग्रंथि को ही बिलनी या गुहेरी कहा जाता हैं ।
आंखों की पलक पर होने वाली बिलनी या गुहेरी, एक इंफेक्शन हैं और इस वजह आंखों की पलक पर ऊपर या नीचे के एक नर्म, लाल उभार जैसा नजर आता हैं जैसे लगता हैं कि कोई फुंसी या घाव हो बिलनी या गुहेरी को स्टाई या होर्डियोलम भी कहा जाता है बिलनी बैक्टीरिया की वजह से पलक के भीतर मौजूद छोटी-छोटी तेल ग्रंथियों में से किसी ग्रंथि में हो सकती है. जब आंखों की तेल ग्रंथियां या रोम कूप मृत त्वचा या धूल-गंदगी की वजह बंद हो जाते हैं, तो बैक्टीरिया उसमें भीतर फंसे रह जाता हैं और संक्रमण की वजह बन सकते हैं. और इस संक्रमित ग्रंथि को ही बिलनी या गुहेरी कहा जाता है.
आंखों की बिलनी के लक्षण
आंखें लाल हो जाना
खुजली होना
दर्द और सूजन
आंसू आना
बिलनी के लिए घरेलू उपचार-
1. गर्म पानी की सेंक बिलनी होने पर सबसे पहले आप गर्म पानी से अच्छे से सिकाई करें. इससे आपको दर्द में आराम मिलेगा और आँखों की सूजन भी कम होंगी और सिकाई के लिए सूती कपड़े का ही इस्तेमाल करें.
2. बादाम का तेल आंखों की बिलनी पर लगाने से बिलनी ठीक होती है. और बादाम को रात भर दूध में भिगो कर रखे और सुबह इस भीगे हुए बादाम को घिस कर इसका लेप तैयार करें और इसे बिलनी पर लगाएं. इससे बिलनी ठीक होती है और बादाम का तेल उपलब्ध हो तो इसे सीधे आंखों पर लगाए, इससे बिलनी तो ठीक होगी ही, आंखों की रोशनी भी बढ़ती हैं.
3. अरंडी का तेल के उपयोग से बिलनी के जल्द ठीक होने की संभावना है. सबसे पहले आप अपनी आंखों को अच्छी तरह से पानी से धो लें और गर्म पानी में कॉटन को भिगो कर आंखों की बिलनी की सिकाई करें. और कुछ समय बार आप अरंडी के तेल की कुछ बूंदे आंखों की बिलनी पर लगाएं, और इससे आप को काफी राहत महसूस होगी.
4 . चंदन की तासीर ठंडी मानी जाती है, और ये आंखों को भी ठंडक देता है. बिलनी हो तो चंदन की लकड़ी को साफ पत्थर पर घिसकर इसका लेप तैयार कर लें और इसे आंखों की बिलनी पर लगाए और इससे आप की आंखों की बिलनी समस्या खत्म हो जाती हैं.
5. हल्दी को पानी गर्म कर लें और अब उसमें थोड़ी-सी हल्दी मिला लें. और अब इस पानी में सूती कपड़ा भिगोकर आंखों की अच्छी तरह से सिकाई करें. और दिन में तीन से चार बार ऐसा करने से आंखों को आराम मिलता हैं.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें