केमिकल टूथपेस्ट छोड़ें और घर पर ही बनाएं अपना आयुर्वेदिक टूथपेस्ट और मसूड़े होंगेे मजबूत,
Natural Oral Care: यह टूथपेस्ट नीम, हल्दी , त्रिफला , सेंधा नमक, लौंग , फिटकरी जैसे शक्तिशाली तत्वों से बना हैं, जो आपके दांतों को साफ और मसूड़ों को मजबूत बनाने में अधिक मदद करता हैं ।
आज के समय में ज्यादातर लोग केमिकल वाले टूथपेस्ट इस्तेमाल करते हैं , जो कि हमारे दांतों को कमजोर बनाते हैं जिस वजह से मसूड़ों कमजोर , सेंसिटिव और बदबू जैसी समस्या बढ़ जाती हैं ऐसे में आयुर्वेदिक विधि से तैयार किया गया आयुर्वेदिक टूथपेस्ट आपके दांतों को नेचुरल तरीके से साफ और मजबूत बनाता है ।
यह एक ट्रेडिशनल नुस्खा है, और इसमें त्रिफला सेंधा नमक, लौंग , फिटकरी हल्दी नीम जैसे गुणकारी तत्व होते हैं । यह टूथपेस्ट सिर्फ आप के दांत को साफ ही नही बल्कि आपके मसूड़ों को भी मजबूत बनाएगा और सासों को ताजा रखने और मुँह को बैक्टीरिया से राहत दिलाने में मदद करता है
आयुर्वेदिक टूथपेस्ट बनाने की (मुख्य सामग्री)
फिटकरी - फिटकरी हमारे मसूड़ों की ढीलापन को कम करता है और दांतों की ब्लीडिंग को भी कंट्रोल करता है ।
लौंग - लौंग का तेल दांतों के दर्द के लिए बहुत आरामदायक होता हैं और यह मुँह की दुर्गंध को भी दूर करता है
नीम - नीम एक प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल है जो दांतों में प्लाक बनाने से रोकता है और दांतों में कैविटी होने से भी बचाता है ।
त्रिफला- त्रिफला मसूड़ों की कमजोरी को दूर करता है और माउथ अल्सर से भी राहत दिलाता है और ओरल हेल्थ को संतुलित भी रखता हैं ।
सेंधा नमक- सेंधा नमक हमारे दांतों की सफाई करता है और हल्का सा व्हाइटनिंग इफेक्ट भी देता है।
पुदीना - मुँह में ठंडक और मुँह में ताजगी लाता हैं ।
हल्दी - हल्दी एंटी-इंफ्लेमेटरी है , और मसूड़ों की सूजन को दूर करता है और पायरिया को भी कम करती हैं ।
आयुर्वेदिक टूथपेस्ट को कैसे इस्तेमाल करें
इन सभी चीजों का पेस्ट बना ले और इसमें 3 4 बूंद तिल का तेल मिलाए उंगलियों या मुलायम ब्रश से 1–2 मिनट हल्के हाथों से मसूड़ों व दांतों पर अच्छे से मसाज करें। इसके बाद पानी से कुल्ला कर लें।
आयुर्वेदिक टूथपेस्ट के फायदे
यह आयुर्वेदिक टूथपेस्ट नेचुरल तरीके से हमारे दांतों की सफाई करता है और मसूड़ों को भी अधिक मजबूत बनाता है और दांतों खून आने को कम करता है सांसों की बदबू दूर करता है दांतों का सौम्य (जेंटल) व्हाइटनिंग प्रभाव, मुंह के माइक्रोबायोम को भी बैलेंस करता है, और छोटे-मोटे माउथ अल्सर को ठीक करने में भी मदद करता है।
नोट
यह एक आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खा है जो सामान्य ओरल वेलनेस में भी मदद करता है, लेकिन यह किसी डेंटल ट्रीटमेंट का ऑप्शन नहीं है। दांतों की गंभीर समस्या होने पर तुरंत डेंटिस्ट से संपर्क करें।









टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें