आंखो की रोशनी बढ़ाने के लिए करें ये एक्सरसाइज
आज के समय मे छोटा हो या बड़ा आंखो की समस्या सभी को हो रही ये डिजिटल डिवाइस के कारण हो रहा है. धूप प्रदूषण के कारण भी हो सकता है. इसके कई कारण हो सकतें है. अगर आप अपने चश्मे का नंबर कम करना है तो बिजी शेड्यूल में से 5 से 10 मिनट आपको निकालना होगा और आपको ये एक्सरसाइज ( exercise for eyesight) को करना होगा
आंखो की रोशनी बढ़ाने के लिए करें ये एक्सरसाइज
दोस्तों आज के समय में चाहे छोटे हो या बड़े सभी को आंखो की समस्या हो रही है. आप लोगों के आसपास भी आपको ऐसे लोग दिखाई देते होगे जों आंखो की समस्या से काफी ज्यादा परेशान है और आज के समय में सभी को computer laptop Phone पर कार्य करना पडता है कामकाजी लोगों के लिए तो ये सब जीवन का हिस्सा बन चुका है. लेकिन आप अपनी सेहत का ध्यान देना भी बहुत जरूरी है इसलिए अगर आपको अपनी आंखो के चश्मे मे का नंबर को कम करना है तो आप को अपने बिजी समय में से 10 से 20 मिनट निकालने होगे और आप सभी को ये एक्सरसाइज ( exercise for eyesight) को करना चाहिए और आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों के अंदर आपकी आंखो की रोशनी बढ़ने लगेगी
चश्मा हटाने के लिए आप को करना है ये योग
पामिंग । Palming
अगल - बगल देखे । Left Right Movement exercise
ऊपर. - नीचे देखे । Up Down Movement exercise
पलक झपकना । Blinking exercise
क्लॉकवाइज रोटेशन एक्सरसाइज | Clockwise Rotation Exercise
आपको इस एक्सरसाइज में आपको अपनी आंखो की पुतलियों को घड़ी की सुई की तरह गोल - गोल घुमाना है. आपको इस एक्सरसाइज को रोज 10 बार करना होगा. इस एक्सरसाइज से आपकी सिर दर्द की समस्या भी दूर हो जाती है.
( प्रस्तुति - महिमा मौर्या )
अस्वीकरण: सलाह सहित यह Forward केवल सामान्य जानकारी आपको प्रदान करती है. पर यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. और आपको अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सा से परामर्श करें.



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें